कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं लिरिक्स - Kasme Wade Pyar Wafa Sab Bate Hai Lyrics
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं लिरिक्स
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या.
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या.
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या.
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगाएगा
आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या..
आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या..
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा इन्सां को क्या छोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या..
गुरुदेव के भजन यहा पर देख सकते है
Kasme Waade Pyar Wafa
Krishna Bhajan
Hindi Bhajan Lyrics
Kasme Waade Pyar Wafa Lyrics
Krishna Bhajan
Hindi Bhajan Lyrics
Kasme Waade Pyar Wafa Lyrics
Best,,🙏👍
जवाब देंहटाएं