हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स - Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स
हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने कीहस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई
यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई
कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है
रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है
चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की
श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां
दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ
खाटू बुलाता प्यार लुटाताभक्तों पे करता मेहरबानियां
दीनो की ये करता रखवारियाँ
देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम
कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन
नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की
करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें