हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स - Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki Lyrics

हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की लिरिक्स

हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की

मुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाई
यही तो है श्याम नाम की साँची कमाई
कीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की

पतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा है
रवि की तरह लाखों का जीवन तरा है
चढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने की
हस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने की

श्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियां
दीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँ
खाटू बुलाता प्यार लुटाताभक्तों पे करता मेहरबानियां
दीनो की ये करता रखवारियाँ

देखो तो जाके एक बार खाटू का मौसम
कसम से कहोगे जीवन हो गया रोशन
नहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने की
करो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने की
हर वक़्त वजह ना पूछो

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Hasti Hi Aisi Hoti Hai Har Shyam Diwane Ki

 Singer:- Aamir Ali (Khatu Dham), Ravi Sharma

 Lyrics  :-Ravi Sharma

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics