जबसे मिला है तेरा द्वार लिरिक्स - Jabse Mila Hai Tera Dwar Lyrics
जबसे मिला है तेरा द्वार लिरिक्स
जबसे मिला है तेरा द्वारजीवन में अब खुशियां हैं आई
रंग तेरी रीत का , रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का है लाये
रंग तेरी रीत का रंग तेरी पीरट का
जीवन में अब खुशियां हैं आई
तुझ बिन सूना था मेरा संसार
दूर हुई मेरी तन्हाई
जबसे मिला है तेरा द्वार
जीवन में अब खुशियां हैं आई
याद है मुझे वो दिनअपने ही गैर हुए थे
तोड़े थे सारे सपने मैं संजोये हुए थे
सांवरे सुनले मेरी डोर है तेरे हवाले
सांवरे सांवरे अब आकाश की आँख भर आई
अब मुझे देना है उन्हें जवाब
तूने मेरी हिम्मत बढ़ाई
जबसे मिला है तेरा द्वार
जीवन में अब खुशियां हैं आई
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें