ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स - Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा,
बिन तेरे जिन्दगी अधुरी,
आके तो देख मेरी हालत को,
बिन तेरे हर खुशी अधुरी है,

अश्क आँखों में लब पे आहे है 
दिल मे इक दर्द सा तुफानसा है,
क्या करू मै इन बहारो का,
दिल का गुलशन मेरा विरानसा है,

लगे दुश्मन सी रुत ये सावन की,
आग बरसाये चॉदनी राते ,
तडप उठती है याद आती है,
तेरी यादे  तेरी मुलाकाते ,

दिल के बदले दिल दिया कान्हा,
तुने समझी के दिल लगी की है,
प्यार जितना किया है मेने तुझे,
तेरे हाथो मे मेरी जिन्दगी है,

बनके हमदर्द मेरा हम साया,
तु मेरी जिन्दगी मे आया था,
प्यार जितना किया है मेने तुझे,
सारी दुनिया को भी भुलाया था,

अब तो आये है आह दिल मे है,
थम ना जाये ये मेरी सॉसे,
जल ना जाऊ कई तरह से मे,
बुझ ना जाये याद की यादे,


ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स 
Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics
singer - Poonam Devi ji

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics