ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स - Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स

ऐ मेरे श्याम लौट के आजा,
बिन तेरे जिन्दगी अधुरी,
आके तो देख मेरी हालत को,
बिन तेरे हर खुशी अधुरी है,

अश्क आँखों में लब पे आहे है 
दिल मे इक दर्द सा तुफानसा है,
क्या करू मै इन बहारो का,
दिल का गुलशन मेरा विरानसा है,

लगे दुश्मन सी रुत ये सावन की,
आग बरसाये चॉदनी राते ,
तडप उठती है याद आती है,
तेरी यादे  तेरी मुलाकाते ,

दिल के बदले दिल दिया कान्हा,
तुने समझी के दिल लगी की है,
प्यार जितना किया है मेने तुझे,
तेरे हाथो मे मेरी जिन्दगी है,

बनके हमदर्द मेरा हम साया,
तु मेरी जिन्दगी मे आया था,
प्यार जितना किया है मेने तुझे,
सारी दुनिया को भी भुलाया था,

अब तो आये है आह दिल मे है,
थम ना जाये ये मेरी सॉसे,
जल ना जाऊ कई तरह से मे,
बुझ ना जाये याद की यादे,


ऐ मेरे श्याम लौट के आजा भजन लिरिक्स 
Aai Mere Shyam Laut Ke Aaja Bhajan Lyrics
singer - Poonam Devi ji

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List