Chandan Hai Desh Ki Mati Lyrics - चन्दन है इस देश की माटी लिरिक्स
चन्दन है इस देश की माटी लिरिक्स
चन्दन है इस देश की माटी,तपोभूमि हर ग्राम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है॥
हर शरीर मन्दिर सा पावन,
हर शरीर मन्दिर सा पावन,
हर मानव उपकारी है।
जहाँ सिंह बन गये खिलौने,
जहाँ सिंह बन गये खिलौने,
गाय जहाँ माँ प्यारी है।
जहाँ सवेरा शंख बजाता,
जहाँ सवेरा शंख बजाता,
लोरी गाती शाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है॥
जहाँ कर्म से भाग्य बदलते,
जहाँ कर्म से भाग्य बदलते,
श्रम निष्ठा कल्याणी है।
त्याग और तप की गाथाएँ,
त्याग और तप की गाथाएँ,
गाती कवि की वाणी है॥
ज्ञान जहाँ का गंगा जल सा,
ज्ञान जहाँ का गंगा जल सा,
निर्मल है अविराम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है॥
इसके सैनिक समर भूमि में,
इसके सैनिक समर भूमि में,
गाया करते गीता हैं।
जहाँ खेत में हल के नीचे,
जहाँ खेत में हल के नीचे,
खेला करती सीता हैं।
जीवन का आदर्श यहाँ पर,
जीवन का आदर्श यहाँ पर,
परमेश्वर का धाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है ॥
चन्दन है इस देश की माटी,
चन्दन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा-बच्चा राम है ॥
ऐसे ही सुन्दर देश भक्ति गीत
- दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए लिरिक्स
- जहाँ पाँव में पायल हाथ में कंगन लिरिक्स
- जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा लिरिक्स
- माँ तुझे सलाम देश भक्ति गीत लिरिक्स ( वंदे मातरम - ए. आर. रहमान )
- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा लिरिक्स
- संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं लिरिक्स
- मेरा रंग दे बसंती चोला लिरिक्स
- चन्दन है इस देश की माटी लिरिक्स
- कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स
- मेरी जान जाये वतन के लिए लिरिक्स
- कर चले हम फ़िदा जान ओ तन साथियों लिरिक्स
- छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लिरिक्स
- ये देश है वीर जवानों का लिरिक्स
- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की लिरिक्स
- मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन लिरिक्स
- अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे लिरिक्स
Desh bhakti geet ( Bhajan Song ) Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें