तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ लिरिक्स - Teri Bansi Ki Dhun Sunane Mai Barsane Ko Aayi Hu Lyrics
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ लिरिक्स
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।मैं वृन्दावन को आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ,
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।
सुना है श्याम मनमोहन के तुम माखन चुराते हो ।
तुम्हे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ....
सुना है श्याम मनमोहन, के तुम गैया चराते हो ।
तेरे गैया चराने को मैं लकुटी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ....
सुना है श्याम जी प्यारे ,के तुम नित रास रचाते हो ।
तेरे नित रास रचाने को मै गोपी बन के आई हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने कोआयी हूँ....
सुना है श्याम मनमोहन, के तुम भजनों के रसिया हो ।
तुझे रसिया सुनाने को मै तेरे द्वार आई हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ....
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें