दुनिया का बन कर देख लिया लिरिक्स - Duniya Ka Ban Kar Dekh Jara Lyrics
दुनिया का बन कर देख लिया लिरिक्स
दुनिया का बन कर देख लिया,श्यामा का बन कर देख ज़रा।
राधा नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख ज़रा॥
दुनिया के चक्कर में पड़ कर,
दुनिया के चक्कर में पड़ कर,
कई जनम युही बर्बाद किये।
अब शरण में श्यामा की आ कर,
अब शरण में श्यामा की आ कर,
तू नाम सुमीर कर देख ज़रा॥
राधा नाम में कितनी मस्ती है,
राधा नाम में कितनी मस्ती है,
यह पूछो इन दीवानों से।
इस प्रेम के प्याले को प्राणी,
इस प्रेम के प्याले को प्राणी,
एक बार तो पी कर ज़रा॥
जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं,
जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं,
वो जग में अमर हो जाते हैं।
यह प्यार हकीकी श्यामा की,
यह प्यार हकीकी श्यामा की,
तू नींद से जग कर देख ज़रा॥
Radha Rani Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें