महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स - Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai Lyrics

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स

उनकी ही कृपा से 
एकदम मस्त जिंदगी है 
और गुजरा हु जिधर से 
मुझे इज्जत ही मिली है 
महाकाल की गुलामी 
मेरे काम आ रही है 

भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा 
इसमें  तो मिले बस फायदा ही फायदा 
मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम कि 
बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम कि 
महाकाल की गुलामी 
मेरे काम आ रही है 

महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे

मेरी मंजिल है अलग 
मेरा मकसद है अलग 
मै हु तेरा ही दीवाना दीवाना दीवाना 

मुझे छेड़े ना जमाना 
मै हु भोले का दीवाना 
महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे

मेरी फूलो कि दुकान 
मेरा बन गया मकान 
तेरी कि कृपा मुझे मिला ये मुकान 
मेर उज्जैन के  महाकाल 
मेर उज्जैन के  महाकाल

मेरे भोले कि सवारी आई 
शिव जी कि सवारी आयी
आई उज्जैन नगरिया 
शिव जी कि सवारी आयी

सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ 
हर हर महादेव नारा लगाओ 
देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया 
देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी 

मेरे भोले कि सवारी आई 
शिव जी कि सवारी आयी
आई उज्जैन नगरिया 
शिव जी कि सवारी आयी

महाकाल मेरे महाकाल मेरे
महाकाल मेरे महाकाल मेरे

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aa Rhi Hai

 Singer:-  Kishan Bhagat

 Lyrics  :-  Kishan Bhagat

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics