मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स - Mere Baba Bhole Baba Lyrics

मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना

गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद

तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Mere Baba Bhole Baba

 Singer:-  Jubin Nautiyal

 Lyrics  :- Manoj Muntashir


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )