मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स - Mere Baba Bhole Baba Lyrics
मेरे बाबा भोले बाबा लिरिक्स
कोई कहे तू काशी में हैकोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना
गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद
तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें