भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स - Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge Lyrics

भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

पिया है भंग बजी है बिट
चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत
छोड़ के सारी फिकरा
खुशियाँ बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

दुल्हन बनी है गौर मैया
नंदी पे हैं शंकर 
शम्भो
सखियाँ छेड़ रही गौरा को
बाराती बड़े भयंकर
मची है धूमरहे सर घूम
रहे सर घूम मची है धूम
अजी चाँद सितारे 
आसमान से झांकेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

युगों युगों में बनती है
शिव गौर सी जोड़ी
एक बाभूति वाले बाबा
गौर गोरी गोरी
प्यार का खेल हुए हैं मेल
प्यार का खेल
जोगी संग राजकुमारी
दुःख सुख बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

बगड़ बम ब बम
ब बम बम बम
बम भोले

जगमग करती शहर की गलियां
बटने लगी मिठाइयाँ
रवि राज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ
हंसराज की और से सबको
लख-लख होण बधाइयाँ

हो शिव का नाम बनेंगे काम
हो सुबह शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे

है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी
हम तो नाचेंगे

Bhakti Bhajan Song Details
Song - Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Ravi Raj
Music: Zakir
Label: Hansraj Raghuwanshi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics