है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले लिरिक्स - Hai Sabhi Bhakt Tere Aur Yu Hai Sahara Bhole Lyrics
है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले लिरिक्स
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोलेहर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले
दर पे आते है तेरे नाम के गन गाते है
है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
गीत लिखता हु महाकाल के गन जाता हु
खूब चमा मेरी किस्मत का सितारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
सा ग प् सा नि नि
नि ध
प् ध म प् ग म रे
नि सा सा रे सा सा
नि सा सा रे सा सा
तेरे दर का दरबान बना ले औ भोले
हर मुश्किल आसान बना दे
जब चहु दर्शन तुम्हारा हो जाये
उज्जैनी में घर बनवा दे औ भोले
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें