भोले मेरी लाज रखना लिरिक्स - Bhole Meri Laaj Rakhna Lyrics
भोले मेरी लाज रखना लिरिक्स
दानी दाता शिव शंभू है
मैं आया तेरे द्वारे
मांग रहा हु भिक्षा तुमसे
दोनों हाथ पसारे
भोले मेरी लाज रखना
तुझ बिन कौन सुने मेरी बिनती
कोई ना मेरा सहारा है
तुही भोले शंकर डमरू वाले
मेरा किनारा है
तेरे सिवा अब भोले शंभू
जाऊ किसके द्वारे
मांग रहा हु भिक्षा तुमसे
दोनों हाथ पसारे
मेरी लाज रखना
मेरी लाज रखना
जब जब संकट आया मुझपर
तूने मुझे उबारा है
डूब रही है नैया मेरी
शिव तूने दिया सहारा है
ठोकर खाकर दुनिया की
अब आया तेरे द्वारे
मांग रहा हु भिक्षा तुमसे
दोनों हाथ पसारे
मेरी लाज रखना
मेरी लाज रखना
क्या तूने मांगा शिव से
क्या पाया है यह याद रहे
जपते रहना शिव शंभू
जब तक तन मे प्राण रहे
नाम प्रभु का लेकर
दुनिया मे कोई नही हारे
मांग रहा हु भिक्षा तुमसे
दोनों हाथ पसारे
मेरी लाज रखना
मेरी लाज रखना
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें