नंदी पे है चले है शंकर लिरिक्स - Nandi Pe Hai Chale Hai Shankar Lyrics
नंदी पे है चले है शंकर लिरिक्स
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
दूल्हे राजा बने है शंकर
देखो रे मस्ताने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
मस्त मलंग भभूती आग लिए
साथ चले
काल कपाल लेके भोले
साथ चले
झूम रहे सब शादी वाला मौका है
ब्याह का मौका देखो बड़ा अनोखा है
शंख नाद कोई ताल बजाए
अपना रंग दिखाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
मूँड माला और जटा जुट क्या सुंदर है
मस्तकलंदर बाबा मस्तकलंदर है
नाचे दानव सेना चंडी है प्यारी
त्रिनेत्र भोला अभ्यंकर भोला विषधारी
अपने ब्याह का नशा चढ़ा है
नीलकंठ दिवाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
वाघमबर त्रिशूल रमाया भस्मों का
चले है निभाने शादी वाली रस्मों को
कड़ा अंगूठी मस्त शृंगार किया
चिमटा माला घुंगरू का जल धार लिया
रघुवंशी सरजीवन तरसे है झलक तेरी पाने को
नंदी पे है चले है शंकर
चले है गौरा ब्याहने को
चली चली बारात भोले की
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
भूत प्रेत और देवी देवता
हो गई खबर जमाने को
बगड़ बम बम बगड़ बम बम
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें