नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स - Naina Jo Mile Hai Sarkar Se Lyrics
नैना जो मिले है सरकार से लिरिक्स
अब लेना देना क्या है जहांन से
दिल लगा खाटू वाले श्याम से
श्याम का रंग चढ़ गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
नैना जो मिले है सरकार से
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से
मुझको दीवाना कर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
कितनी सुंदर तेरी अदाये
सबको ही भाए सबको लुभाए
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए
बंसी बजा के तू पंछी फसाये
कायदे अलग ही है प्यार के
जीत मिलती है दिल हार से
जो भी डूबा वो ही तर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
अब लेना देना क्या है जहांन से
दिल लगा खाटू वाले श्याम से
श्याम का रंग चढ़ गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
Khatu Shyam ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें