श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स - Shyama Preet Main Tose Laga Baitha Hu Lyrics

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स

हे बाबा श्याम जिंदगी तेरे नाम 

दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू,
दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू,
दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू,
दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू

मुझको सताए जो आ के कभी दर्द,
बस नाम है तेरा लेना,
गम मेरे हर के तू आ मेरे बाबा,
बस खुशिया मुझको तू देना,
तेरा ही नाम ले कर मैं बाबा,
रोज चलता रहता हूं।
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,
बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं।

शीश जो मांगा हरि ने,
एक बार में दे डाला,
कलयुग में रूप हरि का 
ले के संसार को पाला,
हारे का तुम ही केवल,
हो एक सहारा,
जिसका ना कोई जगत में,
श्याम हमारा
तेरी बदौलत हर कष्ट रोज,
हंसते हुए ही तो सहता हूं,
श्यामा प्रीत मैं तोसेलगा बैठा हूं,
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,
बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं।

तीन बाण धारी हारे, युद्ध के सहाये
शीश से बाबा तुम, शिरगुल कहलाये
माता मोरब के हो राज दुलारे,
कृष्ण कन्हैया के भी, हो अति प्यारे।
एक तुम ही श्यामा मेरे हो,
बाकी सबको पराया मैं कहता हूं,
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,
श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं।
बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं।


Khatu Shyam Ji Bhajan Bhakti Bhajan Song

 Song  :-Shyama Preet Main Tose Laga Baitha Hu

 Singer:- Hansraj Raghuvanshi

 Lyrics  :-Ricky T Giftrulers



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics