बाबा का नाम जप ले तुझे आसरा मिलेगा लिरिक्स - Baba Ka Naam Japale Tujhe Aasra Milega Lyrics

बाबा का नाम जप ले तुझे आसरा मिलेगा लिरिक्स

बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

दुनियां के रिश्ते नातो में,
ना तेरा कोई अपना,
ये हारे का सहारा,
बस इनका नाम जपना,
सब द्वार बंद होंगे,
ये दर खुला मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

कितना छुपा ले दामन,
ये देख सब रहा है,
नेकी बदी को तेरी,
ये हर पल लिख रहा है,
जिस दिन हिसाब लेगा,
उसे क्या जवाब देगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

दौलत हो या हुकुमत,
ताकत हो या जवानी,
हर चीज मिटने वाली,
हर चीज आनी जानी,
ये सब ग़ुरूर एक दिन,
माटी में जा मिलेगा,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।

बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा,
दुनियां से दिल लगा के,
दुनिया से दिल लगा के,
दुनिया से क्या मिलेगा,
बाबा का नाम जप ले,
तुझे आसरा मिलेगा।


Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Baba Ka Naam Japale Tujhe Aasra Milega

 Singer:- Namrata Karwa

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics