शुकर करूँ तेरा खाटूवाले लिरिक्स - Shukar Karu Tera Khatuwale Lyrics

शुकर करूँ तेरा खाटूवाले लिरिक्स

जब भी मुझपे पड़ी मुसीबत आता है तू दौड़ के
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के

हार रहा था जब मैं बाबा तूने साथ निभाया था
बेगाना समझा था जग ने तूने अपना बनाया था
हर पल मेरे साथ तू रहना कभी ना जाना छोड़ के
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के

कितनी विपदा चाहे कड़ी हो मुझको नहीं सताती है
जब तेरी मोरछड़ी की छाया मेरे सिर लहराती है
तेरे रहते कोई नहीं है जो मुझको फिर तोड़ दे
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के

जीवन में अब ना कुछ ना चहुँ कोई ना अब दरकार है
तेरी कृपा जो बरस रही है मुझपे अपरम्पार है
थामे रहना हाथ हरी अब जीवन के हर मोड़ पे
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Shukar Karu Tera Khatuwale

 Singer:- Ashish Sharma

 Lyrics  :-Rachna Sharma (Hari)

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics