शुकर करूँ तेरा खाटूवाले लिरिक्स - Shukar Karu Tera Khatuwale Lyrics
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले लिरिक्स
जब भी मुझपे पड़ी मुसीबत आता है तू दौड़ केशुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के
हार रहा था जब मैं बाबा तूने साथ निभाया था
बेगाना समझा था जग ने तूने अपना बनाया था
हर पल मेरे साथ तू रहना कभी ना जाना छोड़ के
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के
कितनी विपदा चाहे कड़ी हो मुझको नहीं सताती है
जब तेरी मोरछड़ी की छाया मेरे सिर लहराती है
तेरे रहते कोई नहीं है जो मुझको फिर तोड़ दे
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के
जीवन में अब ना कुछ ना चहुँ कोई ना अब दरकार है
तेरी कृपा जो बरस रही है मुझपे अपरम्पार है
थामे रहना हाथ हरी अब जीवन के हर मोड़ पे
शुकर करूँ तेरा खाटूवाले दोनों हाथ मैं जोड़ के
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें