बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स - Baba Tu Itna Bata De Lyrics

बाबा तू इतना बता दे लिरिक्स

तेरा क्या मुझसे नाता तू इतना प्यार लुटाता, 
नहीं मैं क़ाबिल तेरे तू फिर क्यों साथ निभाता,

मुझको प्रभु इतना बता क्यों माफ़ की मेरी हर खता
ओ बाबा तू इतना बता दे है बता दे बता दे बता दे बाबा
मुझको क्यों इतनातु चाहे है बता दे बता दे बाबा

मेरे तो न ऐसे थे करम तूने किया जो ये रहम,
दर्द से भरी थी जिन्दगी तूने क्यों लगाया मरहम,
मुझसे न छूट बाबा माया का जहाँ,
फिर भी दयालु तूने होके मेहरबान,
मुझको दिया है क्यों सहारा
मुझको प्रभु इतना बता
ओ बाबा तू इतना बता दे.....

फिरता रहा मैं दर बदर आसरा मिला न कही पर,
मुझको शरण में ले लिया सांवरे क्या तूने सोच कर,
भूल से लिया न कभी तेरा नाम रे,
फिर भी बाबा तूने लिया थाम रे,
जीवन को मेरे क्यों सवार,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे.....

तेरी मेरी क्या है दास्तान कैसे पाया तेरा रास्ता,
सदियो पुराना क्यों लगे मुझे तेरा मेरा वास्ता,
सोनू से बाबा तेरा कैसा नाता है
मेरी गलतियों को क्यों तू भूल जाता है
बाबा तू इतना क्यों है प्यारा,
मुझको प्रभु इतना बता,
ओ बाबा तू इतना बता दे......

Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Baba Tu Itna Bata De

 Singer:- Sheetal Pandey

 Lyrics  :- Aaditya Modi "Sonu"

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics