ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान लिरिक्स - O Kanha Ab To Murali Ki Madhur Suna Do Taan lyrics

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान लिरिक्स

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
मै हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

जब से मैंने तुझ संग अपने नैना जोड़ लिए है
क्या मैया क्या बाबुल सबसे रिश्ते तोड़ दिए है
अपने मिलन को व्याकुल है ये कब से मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

सागर से भी गहरे मेरे प्रेम की गहराई
लोकलाज कुल की मर्यादा सज कर मै आई
मेरी प्रीत से ये निर्मोही अब ना बनो अंजान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

मै हु तेरी प्रेम दीवानी मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान


भजन -ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान
गायिका- सृष्टि लक्ष्मी ठाकुर
गायक- सनोज सागर जी
तबला - वादन रामध्यान गुप्ता जी

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान कृष्ण भजन को सृष्टि लक्ष्मी ठाकुर ने गाया है कृष्णा भगवन के इस भजन में रामध्यान गुप्ता ने बहुत की शानदार तबला वादन किया है | 
O Kanha Ab To Murali Ki Madhur Suna Do Taan Krishn Bhajan Lyrics in Hindi

ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics