महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स - Mahadev Shankar Hai Jag Se Nirale Lyrics
महादेव शंकर हैं जग से निराले लिरिक्स
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय
महादेव शंकर हैं..
बना लो इन्हे अपने जीवन की आशा
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा
बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा
समझते हैं वो तो हर एक मन की भाषा
वो उनके हैं जो उनको अपना बना लें
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
जिधर देखो शिव की है महिमा निराली
ये दाता हैं और सारी दुनिया सवाली
जो इस द्धार पे अपनाविश्वाश करले
तो पलभर में भर जाएगी झोली खाली
उन्हीं के अँधेरे उन्हीं के उजाले
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
उन्हीं के अँधेरे उन्हीं के उजाले
महादेव शंकर हैं जग से निराले
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले
मेरे मन के मंदिर मे रहते हैं शिवजी
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय
ये मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय
महादेव शंकर हैं..
Bhakti Bhajan Song Details
Awesome Blog bro
जवाब देंहटाएं