शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स - Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics

शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स

हर हर गंगे, 
महादेव शिव शंकर की जय बोलो,
शिव शंकर बेड़ा पार करो, 
हम भक्तों का उद्धार करो,
 
सब कष्ट कलेश मिटे मन के, 
भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,
हम सब पापी हैं शिवशंकर, 
हम सब पापी संसारी है,
पर दाता तेरे पुजारी है,
जय आदिदेव, जय महादेव,
जय शिव शंकर जय कैलाशी,

हे महादेव, हे उमापति, 
हे गंगाधर, हे नटराजन,
हम पर भी दया दृष्टि कर दो, 
हो सफल हमारा भी जीवन,
हम को अपने दर्शन दे कर, 
मन के सपने साकार करो,
है नील गगन में, तू ही तू,
वन में उपवन, में तू ही तू,
कण में कण में तेरा, डेरा है, 
तेरा तो बसेरा है,
हर हर गंगे, 
महादेव शिव शंकर की जय बोलो,

हे वैरागी, हे सन्यासी, 
हे नागेश्वर, हे भंडारी,
हम भक्त जनों के, जीवन पर, 
उपकार करो, हे उपकारी,
मन पुष्पः चढ़ाने आये हैं, 
ये भेट प्रभु स्वीकार करो,
है जग में पावन, नाम तेरा
है सब की जुबाँ पर, नाम तेरा,
जब तक इस तन में प्राण रहे,
तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे,

सारे संसार में हे भगवन,
तुमसा वरदानी कोई नहीं,
मुझसे कोई दींन नहीं जग में, 
और तुमसा दानी कोई नहीं,
तुम सब की बिगड़ी बनाते हो, 
मुझ पर भी दया इक बार करो,
मैं बन के भिखारी, आया हूँ,
और खाली झोली, लाया हूँ,
खाली झोली भर दो दाता,
मुझको सुख का, वर दो दाता,
शिव शंकर बेड़ा पार करो, 
हम भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के, 
भोले बाबा उपकार करो,
कृपा कर दो, हे शिव शंकर,
दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Shiv Shankar Beda Paar Karo

 Singer:-  Hariharan 

 Lyrics  :- Mahendra Dehlavi

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics