चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स - Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics
चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स
चलो भोले बाबा के द्वारेसब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा भोले बाबा
भोले बाबा भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
फेका शिवलिंग पे
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
ऐसे पाया उसने
महिमा से शिव की
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
मोक्ष पाया उसने
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें