चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स - Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics

चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा भोले बाबा
भोले बाबा भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला

हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम

करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
फेका शिवलिंग पे
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
ऐसे पाया उसने

महिमा से शिव की
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
मोक्ष पाया उसने
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे


Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Chalo Bhole Baba Ke Dware

 Singer:-  Hariharan 

 Lyrics  :- Ashish Chandra

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics