निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स - Niklega Meri Bhakti Ka Parinaam Mere Ghar Bhi Aayenge Ghanshyam Lyrics

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम मेरे घर भी आएंगे घनश्याम लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले 

राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे,

अरे बरसाना कहाँ दूर है ,
ये वृंदावन कहाँ दूर है
तेरी नज़र का कसूर है.
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे,

निकलेगा मेरी हरि भक्ति का परिणाम,
मेरे घर भी आएंगे घनश्याम,
मैं भी प्यासा हरिदास हूँ,
राधा जी का खासम खास हूँ,
सुनकर देर ना लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे,
 
लाखों से किसी एक को चुनते है,
अंदर की आवाज को सुनते है
बस याद कर फरियाद कर 
ना यु जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन लौट न आएंगे
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे

प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं,
उनके तो हरि  संग में रहते है
मैं भी प्यासा हरिदास हूँ,
राधा जी का खासम खास हूँ,
सुन कर हरि देर न लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे

न देखे कोई धर्म कर्म कोई जात,
जाने बस भक्तों के दिल की बात
वो सब जान के पहचान के ,
एक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएंगे
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे

न बस याद कर फ़रियाद कर,
न यू जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन फिर लौट न आएंगे
राधे राधे बोल श्याम आएंगे ,
आएंगे श्याम आएंगे

Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Niklega Meri Bhakti Ka Parinaam Mere Ghar Bhi Aayenge Ghanshyam

 Singer:- बृज रस अनुरागी पूनम दीदी

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics