आई है नवरात्रि भजन लिरिक्स - Aayi Hai Navratri Bhajan Lyrics
आई है नवरात्रि भजन लिरिक्स
मेरी माँ की नवरात्रि आई
जय जय जय जय
जय जय जय अम्बे माँ
उड़ती तरंग बाजे मृदंग
झूम झूम गाये होके सारे मगन
तेरी शरण आए शत शत नमन
स्वीकार कर तेरे बालक है हम
कैसी रोशन है बेला ये त्योहार की
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
आरती उतारू तेरी माँ
सौभाग्य मेरा है
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा है
लाखों जवारे तेरे
सजते दुआरे मेरे
हे काली माँ शारदे
दुखियों के दुख तार दे
तू है सबकी माँ करुणामयी
मेरी बिगड़ी को तू तार दे
माँ की ममता की मूरत है तू
अपने आशीष से तार दे
मुंड माल है और कृपाल है
रक्त से सजी है काली संग काल है
तेरा बालक उतारे तेरी आरती
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
Mata Rani Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें