जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स - Jinda Rahne Ke Liye Teri Kasam Bhajan Lyrics

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा 
आंसुओ की घटाए पि पि के 
अब तो कहता है यही प्यार मेरा 

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम 
एक मुलाकात जरुरी है मोहन

तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया
तेरी भक्ति में यु दिवाना हुआ 
ज़माने ने मुझको बेगाना किया
दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही  बुरा हाल है
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम....

मेरे साथ में रो रहा आसमान 
मेरा श्याम खोया है जाने कहा
उसे ढूंडता मै यहाँ से वहा
दर्शन की मुझे प्यास है जीवन कि यही आस है 
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान  है
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान  है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम...

मेरी आँखों में जले तेरे चाहत के दिए
कितना बेचैन हु मै श्याम से मिलने के लिए 
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो एक बार मिले 
चैन आ जाये मुझे जो तेरा  दीदार मिले 

मेरे सांवरे बता दे मुझे 
हुयी क्या खता बता दे मुझे
करू अब मै क्या बता दे मुझे
मेरे श्याम से मिला दे मुझे
कही ना अब सुकून है कही ना अब करार है
मिलेगा मेरा सांवरा मुझे तो ऐतबार है
एक मुलाकात जरुरी है मोहन
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम


जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरुरी है मोहन श्याम भजन लिरिक्स हिंदी 
Jinda Rahne ke liye teri kasan aik mulakat jaruri hai Mohan Filmi Tarj Bhajan Lyrics
Singer -Mukesh Kumar

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics