तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी लिरिक्स - Tere Charano Me Mera Jiwan Hai Tu Maa Hai Meri Lyrics
तेरे चरणों में मेरा जीवन है तू माँ है मेरी लिरिक्स
तेरे चरणों में मेरा जीवन हैतू माँ है मेरी
जय जय हो जय जय हो
मैया की जय जय हो
तेरे चरणों में मेरा जीवन है
तू माँ है मेरी
मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ
बस किरपा है तेरी
तेरे चरणों में मेरा जीवन है
तू माँ है मेरी
जय जय हो जय जय हो
मैया की जय जय हो
दुर्गे माँ भवानी अम्बे मातारानी
जो दिया तूने दिया
मेरा क्या अपना है
तू जो ना साथ दे तो
हर ख़ुशी सपना है
तूने ही दिया है मुझको
अपने पावों की धुल
ये धुल बन गई
मेरे तक़दीर का सुन्दर फुल
ये फुल खिला तेरा प्यार मिला
तू माँ है मेरी
मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ
बस किरपा है तेरी
तेरे चरणों में मेरा जीवन है
तू माँ है मेरी
जो किया तूने किया
मै क्या कर पाई हु
तेरे आशीष से ही
यहाँ तक आई हु
मैंने तेरा ध्यान किया जब
हर बिगड़ा बना है काम
मेरी नस नस में बस गया है
बस एक तेरा ही नाम
बोले तनमन बोले धड़कन
तू माँ है मेरी
मै जैसी हूँ सब तुझ से हूँ
बस किरपा है तेरी
तेरे चरणों में मेरा जीवन है
तू माँ है मेरी
जय जय हो जय जय हो
मैया की जय जय हो
Sai Baba ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें