बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा लिरिक्स - Bade Matwale Hai Mere Bholebaba Lyrics
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा लिरिक्स
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
जटा में जिसके बहे गंगा
भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
कर में त्रिशूल साजे
हाथो में कमण्डल विराजे
गले में सर्पो की माला
मस्तक पर चाँद है निराला
वाघम्बर ओढ़े भस्म रमाये
श्रिंगी बजाने वाले है
मेरे भोले बाबा...
सागर का मंथन है किना
देवो ने तुमको पुकारा
चौदह रतन जब निकले
आपस में किया बटवारा
अमृत को देवो ने पिया
विष पिने वाले है
मेरे भोले बाबा...
देवो में सबसे है न्यारे
सारे जग के हो तुम रखवारे
हाथ जोड़ कर भक्त पुकारे
आ जाओ देव हमारे
बम बम बम भोले
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
शिव जी का सुपरहिट भजन~बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
Bhajan :- Bade Matwale Hai Bhole Baba
Singer :- Kanhaiya Ji
ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें