हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली लिरिक्स - He Naam Re Sabde Bada Tera Naam o Sherowali Lyrics
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली लिरिक्स
काल के पंजे से माता बचाओ,जय माँ अष्ट भवानी
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी, माँ
जय माँ अष्ट भवानी
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरोवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी है
विपदा आन पड़ी है
तू ही दिखा अब रस्ता
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है
मेरा जीवन बना इक संग्राम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए
बुझती जोत जगाये
जिसका नहीं है कोई जगत में
तू उसकी बन जाए
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली भजन लिरिक्स
He Naam Re Sabse Bada tera Naam o sherowali Bhajan Lyrics
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें