मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स - Mere Saware Salone Kanhaiya Tera Jalwa Kaha Par Nahi Hai Lyrics

मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स 

मेरे सांवरे सलोने कन्हैया 
तेरा जलवा कहाँ पर नही है
तेरा जलवा कहाँ पर नही है, 
तेरा जलवा कहाँ पर नही है

कान वालो ने जाकर सुना है, 
आँख वालो ने जाकर के देखा ।
उनकी आँखो मे परदा पड़ा है 
जिसने जलवा ये देखा नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....

लोग पीते है पी पी के गिरते, 
हम पीते है गिरते नही है ।
हम तो पीते है सत्संग का प्याला 
ये अँगुरो की मदिरा नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....

मन्दिर जाऊँ मैं सांझ सवेरे, 
अलख जगाऊ मैं नाम की तेरे ।
दुनिया वालो से अब क्या डरना, 
हम को दुनिया की परवाह नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....

सुबह शाम है जिस ने पुकारा, 
तेरे नाम का लेकर सहारा ।
सच्चे भाव से जिसने पुकारा, 
तेरे आने मे देर नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....

मेरे सांवरे सलोने कन्हैया  तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स 
mere saware salone kanhaiya tera jalwa kaha par nahi hai bhajan lyrics 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics