मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स - Mere Saware Salone Kanhaiya Tera Jalwa Kaha Par Nahi Hai Lyrics
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स
मेरे सांवरे सलोने कन्हैयातेरा जलवा कहाँ पर नही है
तेरा जलवा कहाँ पर नही है,
तेरा जलवा कहाँ पर नही है
कान वालो ने जाकर सुना है,
कान वालो ने जाकर सुना है,
आँख वालो ने जाकर के देखा ।
उनकी आँखो मे परदा पड़ा है
उनकी आँखो मे परदा पड़ा है
जिसने जलवा ये देखा नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....
लोग पीते है पी पी के गिरते,
लोग पीते है पी पी के गिरते,
हम पीते है गिरते नही है ।
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
हम तो पीते है सत्संग का प्याला
ये अँगुरो की मदिरा नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....
मन्दिर जाऊँ मैं सांझ सवेरे,
अलख जगाऊ मैं नाम की तेरे ।
दुनिया वालो से अब क्या डरना,
दुनिया वालो से अब क्या डरना,
हम को दुनिया की परवाह नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....
सुबह शाम है जिस ने पुकारा,
सुबह शाम है जिस ने पुकारा,
तेरे नाम का लेकर सहारा ।
सच्चे भाव से जिसने पुकारा,
सच्चे भाव से जिसने पुकारा,
तेरे आने मे देर नही है ॥
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया.....
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है लिरिक्स
mere saware salone kanhaiya tera jalwa kaha par nahi hai bhajan lyrics
Radhe Radhe
जवाब देंहटाएं