बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स - Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya Lyrics

बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - ओय राजू प्यार मत करियों 

बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले 
मैं थक गया देते
आकर के भरोसा दे दे दे दे 
डर कैसा मेरे रहते
तू ही गर मुंह फेर ले तो 
किस्से कहूं ये भी कह दे
बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले 
मैं थक गया देते

मैंने सारा जीवन तेरा ही 
गुणगान किया है
आई मुसीबत तब भी मैंने 
तेरा नाम लिया है
पर अब ना मैं सेह पाऊंगा 
आकर ये तू सुनले
बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले 
मैं थक गया देते

जो सबको सुख देने वाला 
मुझसे क्यों है रूठा
या फिर कह दे तेरा मेरा 
रिश्ता ही है झूठा
गर मैंने की प्रीत है सच्ची 
तो दुःख मेरे मेट दे
बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले 
मैं थक गया देते

जितनी साँसे बची है मेरी 
तेरे डर पे गुज़रे
ये जीवन तो गया निखार है 
पर भव भी तो सुधरे
राजू ने बस प्रेम है माँगा 
हाथ तेरा अब फेर दे
बाबा तू परीक्षा मत ले मत ले 
मैं थक गया देते


Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Baba Tu Pariksha Mat Le Mai Thak Gaya 

 Singer:- Rajendra Agrawal Dei

 Lyrics  :-Rajendra Agrawal Dei


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics