आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स - Aaya Hu Bhole Mai Tere Dwar Lyrics
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार लिरिक्स
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,मुझको भी करदे भव से तू पार.,
तू तो बड़ा दानी है
तू तो बड़ा दानी है
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर यामी है
जग का अंतर यामी है
मेरे भोले शिवा,
सुन अर्ज ये मेरी
सुन अर्ज ये मेरी
शिव शंकर त्रिपुरारी,
भक्ति भर दे मुझमे
भक्ति भर दे मुझमे
झुके चरणों में ये दुनिया सारी,
चरणों की धूल हु मैं
चरणों की धूल हु मैं
तू ही मेरा स्वामी है
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतरयामी है
जग का अंतरयामी है
मेरे भोले शिवा,
प्राणो का पपीहा
प्राणो का पपीहा
बस शिव जी का नाम पुकारे,
कर न जरा जीवन
कर न जरा जीवन
बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे,
मुझ पर भी कर दे दिया,
सब की तू माने है
मुझ पर भी कर दे दिया,
सब की तू माने है
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतरयामी है
जग का अंतरयामी है
मेरे भोले शिवा,
खाली झोली लेके
खाली झोली लेके
भोले मैं तेरे द्वारे पे आया,
बाबा मुझपे कर दे
बाबा मुझपे कर दे
दोनों हाथो से किरपा की छाया,
महिमा तेरी शिव शम्बू
महिमा तेरी शिव शम्बू
जग में बखानी है
मेरे भोले शिवा,
जग का अंतरयामी है
जग का अंतरयामी है
मेरे भोले शिवा,
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें