तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स - Tere Hi Bharose The Tere Hi Bharose Hai Lyrics
तेरे ही भरोसे थे लिरिक्स
तेरे ही भरोसे थेतेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
ओ मेरे भोले
ओ मेरे भोले
ओ मेरे भोले
ॐ नमः शिवाय ॐ तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
तेरे एहसानों को
हम ना भूल पाएंगे
भक्ति में तेरी सदा
भक्ति में तेरी सदा
शीश हम नवाएंगे
हर गम में साथ था
बन के तू साया
देखी है हरदम मैंने
देखी है हरदम मैंने
तेरी महामाया
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
तू ही आस्था मेरी,
तू ही आस्था मेरी,
मेरा विश्वास है
मेरे ह्रदय में भोले,
मेरे ह्रदय में भोले,
तेरा ही वास है
तूने ही मुझको
अब तक संभाला
हर एक मुश्किल से
तूने ही निकाला
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें