तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स - Tere Ek Kadam Par Mai Sao Kadam Badhaunga Lyrics

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स

विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

सुख दुःख तो जीवन मैं आएंगे जाएंगे
कभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगे
तू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

दुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरना
बस नेक नियत से तू हर एक करम करना
तू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा

तू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मान
मेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याण
भजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा


Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Tere Ek Kadam Par Mai Sao Kadam Badhaunga

 Singer:- Babli Sharma (Bhatinda)

 Lyrics  :-Alok Gupta "Mohit"


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics