सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा लिरिक्स - Sunle Baba Mere Sari Duniya Se Hara Lyrics
सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा लिरिक्स
सुनले बाबा मेरेसारी दुनिया से हारा
आया दर पे तेरे,
बम बम भोले
मेहर करो ना
भोले मेहर करो ना
तुझसे छुपा ना कुछ भी बाबा
तू तो अंतरयामी है,
सब जाने तेरे खेल निराले
सब जाने तेरे खेल निराले
मैं सेवक तू स्वामी है,
बाबा दुखड़े हरो
बाबा दुखड़े हरो
झोली सुख की भरो,
यही फर्याद लाया हु मैं
यही फर्याद लाया हु मैं
चरणों में तेरे,
बम बम भोले
बम बम भोले
मेहर करो ना
भोले मेहर करो ना
तुम हो ओघड़ दानी ऐसे
तुम हो ओघड़ दानी ऐसे
बिन माँगे ही दे देते,
शरनागत के सिर पर बाबा
शरनागत के सिर पर बाबा
हाथ तुम्ही तो धर देते,
तुम दयालु बड़े
तुम दयालु बड़े
हो किरपालु बड़े
सारी दुनिया में
गूंजे बाबा जयकारे तेरे,
हे कैलाशी वासी भोले
बम बम भोले
मेहर करो ना
भोले मेहर करो ना
हे कैलाशी वासी भोले
हे अभियंकर शिव शंकर,
हे जोगी तप धारी अगोरी
हे जोगी तप धारी अगोरी
इस निर्मल पर किरपा कर,
अब तो आवो प्रभु
अब तो आवो प्रभु
ना तरसावो प्रभु
तेरा अक्षय कमंडल में
भंडारे है भरे,
बम बम भोले
मेहर करो ना
भोले मेहर करो ना
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें