क्या क्या जलवा भरा हुआ है लिरिक्स - Kya Kya Jalwa Bhara Hua Hai Lyrics
क्या क्या जलवा भरा हुआ है लिरिक्स
क्या क्या जलवा भरा हुआ है
दादाजी तुम्हारी आँखों मे
देखी मैंने सारी दुनियाँ दिदार तुम्हारी आँखो मे
तुम मार भी सकते हो पल मे
तुम तार भी सकते हो पल मे
भरा हुआ है विष-अमृत का
भंडार तुम्हारी आँखो में
देखी मैंने सारी दुनियाँ
दिदार तुम्हारी आँखो मे
यह रचना अवघड घाट की है
क्या मुरत रूप विराट की है
मेरे इस भाव मे तुम ही तुम हो
दादाजी तुम्हारी भजनों मे
देखी मैंने सारी दुनियाँ
क्षण भर मे विश्व रचावत हो
दिदार तुम्हारी आँखो मे
क्षण भर मे विश्व रचावत हो
पल भर मे उसे मिटावत हो
कोटी कोटी ब्रह्माण्ड भरा है
घनश्याम तुम्हारी आंखो में
देखी मैंने सारी दुनियाँ
है व्यापक विश्व चराचर मे
दिदार तुम्हारी आँखो मे
है व्यापक विश्व चराचर मे
जीव जन्तु नारी और नर मे
अब दादाजी तुम भी आओ
दादाजी हमारी आंखो मे
देखी मैंने सारी दुनियाँ
दिदार तुम्हारी आँखो मे
- दादा भोंले है अवघड दानी हो गई दुनिया दादा की दीवानी लिरिक्स
- दादाजी ने धुनि रमाई है लिरिक्स
- ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा धुनिरमाने वाले दादाजी लिरिक्स
- बिगड़ी बनाने वाले दादाजी धुनिवाले लिरिक्स
- दादा नाम को जपले बंदे भवसागर तर जाएगा लिरिक्स
- गुरु पुनम की रात सुहानी लिरिक्स
- बिल्कुल बगल में मकान दादाजी मेरे घर आना लिरिक्स
- भजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम लिरिक्स
- वो बात करो पैदा तुम अपनी जुबानो में लिरिक्स
- दादाजी के चरणों में सभी हमारे तिरथ धाम लिरिक्स
- भर दो झोली मेरी धुनिवाले आज बनकर मै आया सवाली लिरिक्स
- दादाजी का नाम भजलो हरिहरजी का नाम लिरिक्स
- धुनिवाले दादाजी का नाम भजले मनवा लिरिक्स
- तेरा दर तो हकीकत में दुखियों का सहारा है लिरिक्स
- दादाजी के दर चला जा सवाली लिरिक्स
- दादाजी मेरे सरकार मेरी बिनती सुनो एक बार लिरिक्स
- दुनिया जिनकी लीला की हर घडी दीवानी है लिरिक्स
- खंडवा नगरिया में दादा दरबार लिरिक्स
- मेरे दादाजी ने खंडवा में धुनी रमायी रे लिरिक्स
dadaji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें