ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा धुनिरमाने वाले दादाजी लिरिक्स - O aaja Tumko Bhakto Ne Pukara Dhuni ramane wale dadaji Lyrics
ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा धुनिरमाने वाले दादाजी लिरिक्स
ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
हम तो खड़े है द्वार आपके
कर दो दया हम पे
दादाजी मेरे हरिहर जी
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
आज से अभी से नाम जपले
अपने गुरु से तू नाता जोड़ ले
हाथ रखेंगे तेरे सरपे सदा
मेरे दादाजी
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
आज न कल की फिक्र ना कर
जितना मिला है उसमे उत्सव कर
भर देंगे झोले मेरे दादाजी
मेरे हरिहर जी
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
एक बार आजा शरण उनकी
मिल जाएगी तुझे सारी खुशी
भजलों नाम मेरे दादाजी का
भैया दादाजी का
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
ओ आजा तुमको भक्तों ने पुकारा
धुनिरमाने वाले दादाजी
मेरे हरिहर जी
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें