दादाजी ने धुनि रमाई है लिरिक्स - Dadaji Ne Dhuni Ramayi Hai Lyrics
दादाजी ने धुनि रमाई है लिरिक्स
फिल्मी तर्ज - सारे शिकवे भुला के कहो
दादाजी ने धुनि रमाई है
खंडवा नगरी दादा को भायी है
साई खेड़ा मे दादाजी आये है
खेड़ी घाट मे जलवा दिखाया है
रेवा उनकी माई है
दादाजी ने धुनि रमाई है
खंडवा नगरी दादा को भायी है
बड़ी दूर से भक्त यहा आते है
हाथों मे निशान लेके आते है
महिमा दादाजी की गाते है
दादाजी ने धुनि रमाई है
खंडवा नगरी दादा को भायी है
Dadaji Dhuniwale ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें