वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है लिरिक्स - Wo Naseebo Se Jyada De Raha Hai Lyrics
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है लिरिक्स
बिन पानी के नाव खे रहा है,वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है.....
मेरा छोटा सा घर महलो का राजा है वो,
मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो,
फिर भी साथ मेरे रह रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..
मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो,
फिर भी साथ मेरे रह रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..
भूखे उठते है पर भूखे सोते नहीं,
दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..
दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..
बनवारी दीवाने बड़े से बड़े,
इनके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी अर्ज़ी मेरी सुन रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है..
- भोले मेरी लाज रखना लिरिक्स
- महाकाल तेरी बस्ती मे कृपा बरसती लिरिक्स
- दूल्हा बने है बाबा उज्जैन की नगरी में लिरिक्स
- है सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले लिरिक्स
- नंदी पे है चले है शंकर लिरिक्स
- न जाने वो डमरू वाला लिरिक्स
- काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स
- आँख से आँसू झलक रहे है लिरिक्स
- तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा लिरिक्स
- चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स
- लाज मेरी पथ रखियो सदा भोलेनाथ लिरिक्स
- शिव आराधना सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स
- मेरी आस तुम हो मेरे भोलेशंकर लिरिक्स
- हे शंभू सरकार लिरिक्स
Shiv ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें