लाज मेरी पथ रखियो सदा भोलेनाथ लिरिक्स - Laaj Meri Path Rakhiyo Sada Bholenath Lyrics
लाज मेरी पथ रखियो सदा भोलेनाथ लिरिक्स
लाज मेरी पत,रखियो सदा भोलेबाबा,
मतवाले रखवाले,
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर.....
माथे पे भोला चंदा सजाया,
कान में भोले तूने कुंडल सजाया,
शीश पे गंगा साज रही भोलेबाबा
मतवाले रखवाले,
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर….
गले मे भोले बाबा नाग सजाया
हाथों ने भोले बाबा डमरू बजाया
कष्ट मिटाए भोले भक्तों के भोलेबाबा
मतवाले रखवाले,
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर….
बबम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर….
तेरे बिन मै क्या मेरे बिन तू क्या
इकदूजे बिन हम अकेले
दोनों के मन से
मन के मिलन से
लगते है सरगम के मेले
तू जोड़े के तोड़े
तू रक्खे के छोड़े
ये दिल दिया तेरे हवाले
डमरू वाले डमरू बजा
तेरे घुंगरू बुलाते है आ
मै नाचू तू नचा
जय जय शिव शंकर
काटा लगे नया कंकर
ये प्याला तेरे नाम का पिया
मर जाऊंगा मै मिट जाऊंगा
जो तूने मुझे थाम लिया
ओ भोलेनाथ
शिवजी तेरी जटा मे गंगा
प्यारी लागे गंगा प्यारी लागे
भोले तेरी लीला जग से न्यारी लागे
दीवाना महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मै बेटा महाकाल का
जय श्री महाकाल जय
जय श्री महाकाल जय
Shiv ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें