तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा लिरिक्स - Tu Hi Hai Mera Bhole Shankara Lyrics

तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा लिरिक्स

ढूँढ रहा है तू मंदिर मंदिर
और शिव बसे है तेरे अंदर
झाक ज़रा ख़ुद में तू बावरे
जहां पर तू है शिव भी उधर

शिव सब जाने वो सब कुछ देख रहा है
उसको पता है क्यों तू माथा टेक रहा है
तेरे दुख से वो अनजान नहीं
तुझमें उसकी है जान बसी

पोंछ के आंसू मुस्कुरादे ज़रा
तेरे साथ है भोले शंकरा

भोले शंकरा शम्भू भोले शंकरा , 
ओ मेरा भोले शंकरा
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा

चार दिन का साथ देगा, 
हर कोई इस संसार में
पर शिव तेरे साथ चलेंगे , 
तेरा हाथ थाम के

शिव के जैसा ना है कोई दूसरा
मेरे साथ है भोले शंकरा

भोले शंकरा ओ मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा ...

शिव तुझे अपना समझे तू भी समझ ले अपना उसे
शिव को घर में रख चाहे पर दिल में भी तू बसा उसे ...

महाकाल है मेरा आसरा
मेरे साथ है भोले शंकरा

भोले शंकरा ओ मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा ......

ओम नमः शिव शंभु
तुझ बिन कुछ नहीं हूँ
ओम नमः शिव शंभु
तू ही है तो में हूँ...


Bholenath bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Tu Hi Hai Mera Bhole Shankara

 Singer:- Krishna Chaturvedi

 Lyrics  :-Gourav Pawar Bhawsar

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics