हे शंभू सरकार लिरिक्स - He Shambhu Sarkar Lyrics
हे शंभू सरकार लिरिक्स
हे शंभू सरकार
हमको तेरा ही सहारा है
एक तू ही तो हमारा है
हे शंभू सरकार
कठिनाईया मेरी
तू ही है सुलझाता
बड़ा दातार है
मुश्किल मेरी सुनकर
पल मे ही हल करता
बड़ा करतार है शंभू
जीवन की नैया को मेरी
तूने ही संभाला है
एक तू ही तो हमारा है
हे शंभू सरकार
जो कुछ भी है हासिल
सब कुछ मिला तुमसे
है किरपा आपकी
हर साँस मे सुमिरन
करता है पागल मन
है धुन बस आपकी शंभू
चरणों मे तेरी
मैंने जीवन गुजारा है
एक तू ही तो हमारा है
हे शंभू सरकार
Shiv ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें