चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स - Chala Tera Diwana Ujjain Nagar Lyrics
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स
भोले जी कृपा करो,सर पर मेरे हाथ धरो,
मैं भी तो भोले तेरा लाल हूं।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
तू नहीं सुनेगा तो कहां जाएगा।
भोले तेरे दर पर ही मर जाएगा।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
दरस की आशा लेकर घर से निकल गया।
बड़ी मुश्किल से पता मुझ मिल गया।
उज्जैन के राजा जी दीवाना मुझे कर दिया।
दिल गया दिल गया आ गया हूं दर।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
महाकाल महाकाल,
तेरे दरबार में मिलता है सहारा भोले।
आ गया हार कर दुनिया का सताया भोले।
मेरी किस्मत का सितारा भी चमक जाएगा।
जिस घड़ी बेटा तेरी चौखट चला आएगा।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
अब तो मेरे भोले तेरे दर्शन पाऊंगा मैं।
शिप्रा जी में नहाकर मैया हरसिद्धि भी जाऊंगा मैं।
काल भैरव बाबा जी के दर्शन पाऊंगा में।
आऊंगा में आऊंगा में आऊंगा में दर।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
Mahakal Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें