चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स - Chala Tera Diwana Ujjain Nagar Lyrics

चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर लिरिक्स

भोले जी कृपा करो,
सर पर मेरे हाथ धरो,
मैं भी तो भोले तेरा लाल हूं।

चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
तू नहीं सुनेगा तो  कहां जाएगा।
भोले तेरे दर पर ही मर जाएगा।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।

दरस की आशा लेकर घर से निकल गया।
बड़ी मुश्किल से  पता मुझ मिल गया।
उज्जैन के राजा जी दीवाना मुझे कर दिया।
दिल गया दिल गया आ गया हूं दर।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।


महाकाल महाकाल,
तेरे दरबार में मिलता है सहारा भोले।
आ गया हार कर दुनिया का सताया भोले।
मेरी किस्मत का सितारा भी चमक जाएगा।
जिस घड़ी बेटा तेरी चौखट चला आएगा।

चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।

अब तो मेरे भोले तेरे दर्शन पाऊंगा मैं।
शिप्रा जी में नहाकर मैया हरसिद्धि भी जाऊंगा मैं।
काल भैरव बाबा जी के दर्शन पाऊंगा में।
आऊंगा में आऊंगा में आऊंगा में दर।
चला तेरा दीवाना उज्जैन नगर।
बेटा तेरा हूं मेरे दुखड़े को हर।
 

Mahakal  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Chala Tera Diwana Ujjain Nagar

 Singer:- Nitin Bagwan

 Lyrics  :- Nitin Bagwan



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics