मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स -Mere Malik Ke Darbar me Sab Logo Ka Khata
मेरे मालिक के दरबार में सब लोगो का खाता लिरिक्स
मेरे मालिक के दरबार में,सब लोगो का खाता
जितना जिसके भाग्य में होता ,
वो उतना ही पाता
मेरे मालिक के दरबार में....
क्या साधू क्या संत गृहस्थी,
क्या राजा क्या रानी,
प्रभु की पुस्तक में लिखी है,
सब की कर्म कहानी,
वही सभी के जमा खरच का,
सही हिसाब लगाता,
मेरे मालिक के दरबार में ...
जितना जिसके भाग्य में होता ,
वो उतना ही पाता
मेरे मालिक के दरबार में....
क्या साधू क्या संत गृहस्थी,
क्या राजा क्या रानी,
प्रभु की पुस्तक में लिखी है,
सब की कर्म कहानी,
वही सभी के जमा खरच का,
सही हिसाब लगाता,
मेरे मालिक के दरबार में ...
बड़े कड़े कानून प्रभु के,
बड़ी कड़ी मर्यादा,
किसी को कौड़ी कम नही देता,
किसी को दमड़ी ज्यादा
इसलिए तो दुनिया में ये
जगत सेठ कहलाता,
मेरे मालिक के दरबार में ...
करते हैं फ़ैसला सभी का
प्रभु आसन पर डट के,
इनका फैसला कभी ना बदले,
लाख कोई सर पटके,
समझदार तो चुप रहता हैं,
मूरख़ शोर मचाता,
मेरे मालिक के दरबार में....
Bohut Sundar
जवाब देंहटाएंNice Bhajan
जवाब देंहटाएं🥰
Bahut accha bhajan hai
जवाब देंहटाएंMujhe pasand aaya bhajan
जवाब देंहटाएं