जपले तू राम का नाम हनुमान करेंगे कल्याण लिरिक्स - Japale Tu Ram Ka Naam Hanuman Karenge Kalyan Lyrics
जपले तू राम का नाम हनुमान करेंगे कल्याण लिरिक्स
हार गया जो जग मे सब से
आए बैठे शरण तिहारे
राम बाण मे जो बतलाए
आके पकड़े चरण तुम्हारे
लाख विपतति का पर्वत हो
लाख विपतति उनके लिए
कन के हि समान
हनुमान करेंगे कल्याण
जपले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
यू ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन
सब दुख भंजन कहते है
यू नहीं तुम्हें दिन दयालु
सब संकट मोचन कहते है
रावण को काल दिखाया
अपना रूप विशाल दिखाया
लखन जी आए विजय दिलाए
राम सिया को अयोध्या लाए
हम क्या कहेंगे भगवन तुमको
कहते स्वयं श्री राम
हनुमान करेंगे कल्याण
जपले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें