संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स - O Ankhiya Khol Re Shiv Bhole Main Hu Teri Gaura Lyrics

चित्र
ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा लिरिक्स ओ शिव ध्यानी औघड़ दानी   ध्यान को छोड़ के मुझ पे  कभी तो तू ध्यान दे  बरसो से बैठी चरणों में तेरे  संग बैठने का मुझको जग में तू मान दे  जब जब कष्ट है आया तीनो लोक में तूने हरा उसे ओ नाथ रे मेरे भी कष्ट को हरले तू भोले मुझको देदे सौगात रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा और गौरा मैया कहती है शिव से की मैं शक्ति हूँ मैं ही तेरी सती हूँ जरा मुझको तो जान एक बार आखे खोल भोले और अपनी गौरा को पहचान सखियाँ छेड़े मुझको के शिव है अघोरी पर वो क्या जाने रे की शिव ने थामी मेरी डोरी दुख तू हरले गले तो लगाले कबसे हूं रूठी है मुझको मनाले जब तू अविनाशी तू क्यों है संन्यासी तू करता किसका ध्यान रे मैं तेरे प्रेम की प्यासी तू कैलाश का वासी भोले तू गौरा की जान रे तेरे बिन दिन कितने बीते अब ना लागे जी मोरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा ओ अखियां खोल रे शिव भोले मैं हूँ तेरी गौरा हे… आ…. या तो मुझको इंकार कर दो या फिर मुझको ...

असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो लिरिक्स - Asur Nikandan Bhay Bhanjan Kuch Aan Karo Lyrics

चित्र
असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो भीड़ पड़ी अब भारी हे बजरंगबली, भक्तो के दुःख दूर मेरे हनुमान करो ॥ गयारवे हो रूध्र तुम हो, ले के अवतारी, ज्ञानियो में आप ग्यानी योधा बलशाली बाल अवस्था में चंचल आप का था मन, सूर्य को तुम खा गए नटखट बड़ा बचपन मैं हूँ निर्बल बल बुद्धि का दान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ श्री राम का तुम सा ना सेवक और है दूजा, आज घर घर में तुम्हारी हो रही पूजा दीन दुखिओं की कतारें द्वार पे लम्बी, आप की महिमा को सुन कर आया मैं भी अपने भक्तों का बजरंगी मान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ हे बजरंगी अब दया की कीजिये दृष्टि, गा रही महिमा तुम्हारी यह सारी सृष्टि आपकी कृपा हो जिसपे, राम मिले उसको, बेदड़क आया 'लक्खा' अब और कहूँ किसको दया की दृष्टि तुम मुझपर बलवान करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ॥ असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो, पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो भीड़ पड़ी अब भारी हे बजरंगबली, भक्तो के दुःख दूर मेरे हनुमान करो ॥ Hanuman ji ke Bhakti Bhajan Song   Song  :- Asur Nikandan Bhay Bhanjan Kuch Aan Ka...

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

गौळण59 हंसराज रघुवंशी के भजन53 दादाजी धुनिवाले भजन42 साईं बाबा भजन40 आरती36 भजन लिस्ट36 प्रदीप मिश्रा जी के भजन27 शनिवार special25 देश भक्ति24 चित्र विचित्र के भजन23 उमा लहरी के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन16 कन्हैया मित्तल के भजन12 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 शहनाज़ अख़तर के गाने7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 राजन जी महाराज5 बाघेश्वर धाम के भजन4 गजेन्द्र प्रताप सिंह के भजन3 गोलू ओझा के भजन3 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं