मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं लिरिक्स - Mai Tere Bina Kuch Bhi Nahi Lyrics

मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं लिरिक्स

मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है
तूने जग में बना दी पहचान है
तूने... जग में बना दी पहचान है
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है

तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है
तू ना हो तो मेरी क्या ही औकात है
सब तेरी ही दया की करामात है
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं

तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है
सारी दुनिया ही फिर मेरे साथ है
सब तेरी ही दया की करामात है
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं

ओ तूने लाज रखी सदा मेरे मान की
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की
मुझ पे ..खुशियां लुटाई है ...जहान की

तेरे रहते हैं ना कोई भी अभाव है 
बिना पानी चल रही मेरी नाव है
सब तेरी ही कृपा का ये प्रभाव है
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं ..

सोनू" करता जो तेरा गुणगान है
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है
ये भी ...मुझ पर तुम्हारा... एहसान है

तू ही सुर मेरा ,तू ही आवाज है.
मेरा बदला हुआ जो अंदाज है
सब तेरा ही किया हुआ ये काज है
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं

Radha Rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Mai Tere Bina Kuch Bhi Nahi

 Singer:- Sheettal Paandey

 Lyrics  :-Aaditya Modi Sonu

ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
  1. चलो वृंदावन चलते हैं लिरिक्स
  2. नैन मिले जो गिरधारी से हो जाता है उध्दार लिरिक्स
  3. मुझको है विश्वास की मेरा श्याम दौड़ कर आएगा लिरिक्स
  4. लड़ गई अखियां हमारी कृष्ण मुरारी से लिरिक्स
  5. जगत के कन कन में भगवान लिरिक्स
  6. दूर नगरी बड़ी दूर नगरी लिरिक्स
  7. मेरे सिर पर हाथ रख दो राधारानी लिरिक्स 
  8. तारो तारण हारी लिरिक्स

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics