हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे लिरिक्स - Harpal Tumhari Yaad Aati Rahe Raghav Aati Rahe Lyrics
हरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे लिरिक्स
हरपल तुम्हारी यादआती रहे राघव आती रहे
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
आती रहे राघव आती रहे
फूल लाल कलियों में
फूल लाल कलियों में
तेरी हसी हो
बुलबुल के गीतों में
तेरी ख़ुशी हो
वाणी तेरे गुण को
गाती रहे राघव गाती रहे
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
आती रहे राघव आती रहे
जनराजेष की आस यही है
जनराजेष की आस यही है
राम मिलान की चाह लगी है
जिव्हा ये नाम गुण
जिव्हा ये नाम गुण
गुनाती रहे राघव गुनाती रहे
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
आती रहे राघव आती रहे
कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे
जो कुछ भी था सब तेरे सहारे
नैनो में तेरी छवि समाती रहे
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे
जो कुछ भी था सब तेरे सहारे
नैनो में तेरी छवि समाती रहे
तेरी छवि मन को लुभाती रहे
हरपल तुम्हारी याद
आती रहे राघव आती रहे
shri ram bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
Very nice
जवाब देंहटाएं