बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी श्री राधा लिरिक्स - Barsane Wali Teri Mahima Nyari Shri Radha Lyrics

बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी श्री राधा लिरिक्स

मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा श्री राधा

मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा 
स्वामिनी श्री राधा

मेरे भी तो भाग जगा दो
एक झलक श्यामा दिखला दो
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा 
स्वामिनी श्री राधा

बलिहारी मैं जाऊँ नैनन की
बलिहारी छटा पे मैं होती रहूं
कभी भूलूँ ना मैं नाम तुम्हारा श्री जी
चाहे जाग्रत स्वप्न में सोती रहूं
श्री राधे ही राधे पुकारा करूँ
नित आँखों से अश्रु मैं धोती रहूं
ब्रज रानी तुम्हारे वियोग में मैं
बस यूँ ही निरंतर गाती रहूं

किरपामई श्री राधा रानी
किरपा तुम्हारी हमको पानी
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा

नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा 
स्वामिनी श्री राधा

साधन नही साधना हो तुम
प्रेम से भरी प्रार्थना हो तुम
हन हम गाएँ राधा राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा

बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा श्री राधा

मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा,
स्वामिनी श्री राधा,
स्वामिनी श्री राधा,
मेरे मन की हर लो बाधा 
स्वामिनी श्री राधा

krishna ji Special Bhakti Bhajan Song 

 Song  :- Barsane Wali Teri Mahima Nyari Shri Radha

 Singer:- Kirshna Priya Ji Mahraj

 Lyrics  :- Kirshna Priya Ji Mahraj



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics