रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम भजन लिरिक्स - Raat Din Dadaji Tumhe Bhajte Hai Hum Bhajan Lyrics

रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम भजन लिरिक्स

रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम भजन लिरिक्स


रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम
मेरी कश्ती किनारे लगा देना तुम
जिंदगी है तुम्हारे हवाले मेरी
चाहे कर दो फना चाहे कर दो करम
रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम

इस जमाने ने दादा बहुत दुख दिए
पर शराफत से हमने उन्हें सहे लिए
साथ में तुम थे दादा तो हम जी लिए
वरना ऐसे सितम सहना पाते हम
रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम

कौन किसका सहारा बना है यहां
सारा संसार झूठ लगता यहां
एक सहारा तुम्हारा हमें दादाजी
हंसते-हंसते यह जीवन बिता लेंगे हम
रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम

कौन समझेगा इस राज की बात को
तुमने (अपने )थामा हमेशा मेरे हाथ को
है खबर किसको थी तुम हो मेरे गुरु
या तो समझोगे तुम या तो समझेंगे हम
रात दिन दादाजी तुम्हें भजते हैं हम

Dadaji Dhuniwale ke Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Raat Din Dadaji Tumhe Bhajte Hai Hum Bhajan

 Singer:- 

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics