दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी लिरिक्स - Dar Chhod Ke Jaunga Na Maiya Kabhi To Naiya Par Karogi Lyrics

दर छोड़ के जाउंगा ना मैया कभी तो नैया पार करोगी लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - दिल तोड़ के हसती हो मेरा 

ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया
कभी तो नैया पार करोगी

जैसे औरों के किये हैं दुख दूर मां,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर मां,
हो मेरे सपने भी,
हो मेरे सपने भी 
हो के दयालु मां तुम्ही सच करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया......

जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
हो जब किसी दिन,,
हो जब किसी दिन रहम तुझे आया, 
निराला उपकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया......

दूर भक्तों से मैया रहना पाओगी,
आज दुखी हो तो कल मान जाओगी,
हो सारी रहमतों,,
हो सारी रहमतों को मौज में 
आके मां मुझपे निसार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया......

काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है मां किस्मतें संवारना,
हो मैंने जिद कर,,
हो मैंने जिद कर झोली जो पसारी 
तो कैसे इंकार करोगी,
ओ दर छोड़ के जाऊंगा ना मैया......

Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Dar Chhod Ke Jaunga Na Maiya Kabhi To Naiya Par Karogi

 Singer:- SONU NIGAM

 Lyrics  :-



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics